चिट्टा तस्करी में हिमाचल पुलिस के कुछ कर्मियों के अलावा नेता भी शामिल, 60 संदिग्ध की सूची तैयार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

09 फरवरी।हिमाचल प्रदेश में चिट्टा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। वहीं, चिट्टे के दाग खाकी तक भी पहुंच रहे हैं। कई नेता भी रडार पर हैं। शिकायत के बाद शुक्रवार को एसटीएफ ने प्रदेश के कई जिलों में पुलिस कर्मियों और तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही कि चिट्टा तस्करी में हिमाचल पुलिस के कुछ कर्मियों के अलावा नेता भी शामिल हैं। पुलिस विभाग ने 60 संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की है। हालांकि, यह यह नहीं कहा जा सकता है कि यह सभी चिट्टा तस्करी में शामिल हैं।एसटीएफ ने कुछ घरों में ही रेड डाली है। इस सूची में पुलिस कर्मचारियों और नेताओं के भी नाम हैं। बताया यह भी जा रहा है कि एसटीएफ की दबिश से पहले ही तस्करों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने रेड की सूचना को हर ओर फैला दिया। हालांकि, यह दबिश पिछले सप्ताह होने थी, लेकिन किसी कारणों के चलते इसे रोका गया। सूत्रों के अनुसार यह दबिश के दौरान घरों की तलाशी ली गई, लेकिन एसटीएफ के हाथ कुछ नहीं लगा है। हालांकि, कई मोबाइल जब्त किए गए हैं। अब इससे यह पता किया जाएगा कि कहीं पुलिस वालों के तारे नशा तस्करों के साथ तो नहीं जुड़े हैं। आने वाले समय में हिमाचल में फिर दबिश दी सकती है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में यह दबिश दी गई है। ऊना, बद्दी और बिलासपुर में पुलिस कर्मियों के घरों पर कार्रवाई से गृह विभाग की किरकिरी भी हो रही है। होमगार्ड और विजिलेंस ब्यूरो में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।उल्लेखनीय है कि हिमाचल में चिट्टे से युवाओं की मौत हो रही है। घर-घर तक चिट्टा पहुंच गया है। सरकार के महकमों में उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों के बेटे भी नशे की चपेट में आ गए हैं। प्रदेश सरकार भी नशे के खिलाफ अब सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। इन जिलों में हुई रेड कुल्लू में पांच पुलिस कर्मियों, बिलासपुर में एक कर्मी और एक अन्य, सोलन में एक, दो अन्य लोगों, सिरमौर और बद्दी में एक- एक कर्मी के घर में रेड की गई।पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मुख्य आरोपी को खरड़ पंजाब से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पहले से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन नवंबर को धर्मपुर में पुलिस ने दो युवकों को सनवारा टोल प्लाजा के समीप चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद इसी ही मामले में 8 नवंबर को एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपियों से चिट्टे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिरसा निवासी विजय से चिट्टा खरीदने का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। 7 फरवरी को साइबर सेल की टीम ने तकनीकी विश्लेषण से शातिर को सेक्टर-नौ खरड़ (पंजाब) में ट्रेस किया। इसके बाद विजय सोनी पुत्र कश्मीरी लाल निवासी शांति नगर, सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी हिमाचल के सैकड़ों युवाओं के संपर्क में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *