आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। बौद्ध नगरी मैक्लोडगंज में वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए एसएचओ मैक्लोडगंज रिंकू सूर्यवंशी ने खुद मोर्चा संभाला और वाहन चालकों को अवेयर करने के लिए खुद ही पुलिस टीम के साथ सड़क पर उतर गए। एसएचओ ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए विशेष मुहिम शुरू की गई है, जिसके चलते सड़क किनारे पार्क वाहनों, विशेषकर स्कूटर, बाइक व स्कूटी के चालकों को जागरूक करने के साथ चालान भी काटे गए।
यही नहीं चालकों को हेल्मेट पहनकर राइडिंग करने और यदि दोपहिया वाहन पर चालक के पीछे भी कोई सवार बैठा है तो उसे भी हेल्मेट पहनने को लेकर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क पर सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस ने भी सुरक्षित हूं मैं अभियान शुरू किया, उसी कड़ी में मैक्लोडगंज पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू की है। टूरिस्ट डेस्टीनेशन होने के चलते यहां यातायात दबाव अधिक रहता है, ऐसे में सड़क किनारे वाहन पार्क होंगे तो दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है, उसी को ध्यान में रखते हुए विशेष मुहिम शुरू की गई है।