आवाज़ ए हिमाचल
वाशिंगटन। मेटा चार हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रहा है। समाचार एजेंसी वोक्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि छंटनी की घोषणा अगले एक दो दिन में की जाएगी। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटा ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
मेटा ने इससे पहले नवंबर में 11,000 नौकरियों में कटौती की थी, लेकिन कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मार्च में कहा था कि आने वाले महीनों में और 10,000 छंटनी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 के अंत तक मेटा में करीब 86,000 कर्मचारी थे।