आवाज़ ए हिमाचल
25 अगस्त । केंद्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएं व खेल मंत्री बनने के बाद पहली बार हिमाचल प्रदेश आगमन पर 5 दिन तक चली अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा मैहतपुर में संपन्न हो गई। बीते दिन प्रात: तीन बजे तक मैहतपुर में अनुराग ठाकुर ने लोगों को संबोधित किया और इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा बीते 5 दिनों में चारों संसदीय क्षेत्रों के साथ-साथ 38 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी। अनुराग ने कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने 623 किलोमीटर की यात्रा की तथा जगह-जगह पर लोगों का भरपूर आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हुआ।
जिला ऊना में प्रवेश के बाद अनुराग ठाकुर ने बंगाणा ऊना तथा मैहतपुर में जनसमूह को संबोधित किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड संकट में मोदी सरकार ने गरीबों की खूब मदद की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को 1.5 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी गई है।