आवाज ए हिमाचल
27 फरवरी। चामुंडा मंदिर के साथ स्थित एक निजी होटल में चोरों ने शुक्रवार रात को 8 एलईडी व एक डीवीआर पर हाथ साफ कर दिया। होटल के मालिक ने पत्रकारों को बताया कि होटल के तीन-चार कमरे लगे हुए थे। वहीं, चोरों ने बड़ी होशियारी से मुख्य गेट को छोड़कर अन्य दरवाजे से होटल में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। जिन कमरों में श्रद्धालु ठहरे हुए थे उनको न छेड़कर मैनेजर के कमरे को बाहर से लॉक कर दिया और रेसप्सन पर जाकर डीवीआर व अन्य कमरों की चाबियां निकालकर 8 एललीडी पर भी हाथ साफ कर दिया।
होटल के मैनेजर ने बताया कि जब में सुबह उठा तो अपने कमरे को बाहर से बंद पाया। फोन करने के बाद कमरा खुलवाने पर पता चला कि रिसेप्शन से कमरों की चाबियां व डीवीआर घायब था इसकी सूचना होटल मालिक, पुलिस चौकी योल व चामुंडा चौकी को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी करतार पलखेटिया अपने दलबल सहित व प्रमोद एएसआई मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। होटल मालिक ने बताया कि यह सारी एलईडी सैमसंग कंपनी की थी और लगभग सवा लाख के करीब का नुकसान हुआ है।