आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। पहाड़ी क्षेत्र ग्राम पंचायत चंडी से ताल्लुक रखने वाली दीपाली गुप्ता ने केमिस्ट्री रसायन विज्ञान 26 वां रैंक हासिल कर अपने गांव का जिला का नाम रोशन किया है। गौर हो कि दीपाली गुप्ता के दादा स्वर्गीय बृजलाल गुप्ता जो कि चंडी के मूलनिवासी है दादा इस दुनिया को छोड़ कर भगवान के प्यारे हो चुके हैं। उनकी तमन्ना थी कि मेरी पोती बड़ी होकर किसी क्लास वन ऑफिसर बेहतरीन पद पर तैनात हो। जो कि आज दीपाली गुप्ता ने अपने दादा का सपना साकार कर दिखाया है। उनकी दुआ एवं आशीर्वाद से उनकी पोती ने आज रसायन विज्ञान में प्रोफेसर बनकर उनका सपना साकार किया है। प्रोफेसर दीपाली गुप्ता ने विगत दिन डिग्री कॉलेज आर के एम वी शिमला में अपना पद ज्वाइन भी कर लिया है। प्रोफेसर दीपाली गुप्ता के पिता वीरेंद्र गुप्ता सरकारी लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार प्रथम श्रेणी एवं उनकी माता नीतू गुप्ता जो की ग्रहणी है, अपनी बेटी की इस नियुक्ति से उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
दीपाली गुप्ता ने इसका सारा श्रेय अपने गुरुजनों अपने बुजुर्गों एवं अपने माता पिता को दिया है। उनके आशीर्वाद दुआ से ही वह इस पद पर नियुक्ति मिली है। गुप्ता एवं महाजन परिवार जनों में बेटी की इस नियुक्ति से खुशी की लहर है।