आवाज़ ए हिमाचल
बद्दी (सोलन), 11 फरवरी। बद्दी के मोरपिन रोड पर एक दवा कंपनी में काम करने वाली युवती से चाकू की नोक पर दुष्कर्म वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मलपुर पंचायत के भुड गांव में किराये के मकान में रहता है। आरोपी जिला कांगड़ा का शादीशुदा व्यक्ति है। पुलिस ने उसे भुड बाजार से ही गिरफ्तार किया है। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मलकू माजरा के समीप एक दवा कंपनी में तैनात कुल्लू जिले की 23 वर्षीय युवती अपनी सहेली के साथ बीते 7 फरवरी को अपने कमरे के लिए पगडंडी के रास्ते से जा रही थी। कंपनी से कुछ ही दूरी पर युवतियों को आरोपी गुलशन ने रास्ते के बारे में पूछा और इसी बीच आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर एक युवती की गर्दन पर रख दिया और दूसरी को डरा दिया, जो कंपनी की ओर दौड़ गई ।
इस दौरान आरोपी ने चाकू की नोक पर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित की सहेली वापस कंपनी पहुंची और वहां से अन्य कामगारों को लेकर जब तक आई। तब तक आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग गया।
इसके बाद पीड़ित युवती ने महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने दो दिन के भीतर ही ब्लाइंड केस को सुलझा लिया है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।