आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
29 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक चांदपुर शाखा ने नाबार्ड के सौजन्य से ग्राम पंचायत चाँदपुर के गांव खन्न में वित्तिय एवं डिजिटल जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक पुनीत महाजन ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा उसके लिए बैंक द्वारा सहयोग के साथ-साथ आर्थिक शक्तिकरण, सही निवेश, रोजगार सृजन के बारे में भी जानकारी दी। डिजिटल भुगतान के विभिन्न तरीकों तथा प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रही कैश लेस अभियान तथा जन धन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में पंचायत मेंबर कमलेश कुमारी, निर्मला देवी, सदा राम बैंक कर्मचारियों सहित कई लोग उपस्थित थे।