चरस, अफीम और चिट्टे के साथ पांच लोग गिरफ्तार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

12 जून पुलिस ने जिले में दो अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को चरस, चिट्टे और अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें सुन्नी में एक व्यक्ति से चरस और अफीम तथा खड़ापत्थर में दो युवकों से चिट्टा बरामद हुआ है। सुन्नी पुलिस ने मंढोड़घाट में एक घर में दबिश देकर चरस और अफीम बरामद की है। इसमें आरोपी सोहन लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर सोहन लाल के घर में दबिश दी। इस दौरान घर की तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से करीब 536 ग्राम चरस और करीब 298 ग्राम अफीम बरामद की है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोहन लाल को बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार चरस और अफीम के इस अवैध कारोबार से वह कितने समय से जुड़ा है। इसके बाद पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी। पुलिस ने इस साल नशा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए मिशन भरोसा के तहत विशेष अभियान चलाया है। इसका मकसद शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नशा तस्करी के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करना है पुलिस ने अभी तक जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 170 के करीब केस दर्ज किए हैं और इसमें 260 के करीब आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पंचायतों में भी बीट कांस्टेबल तैनात करने का फैसला लिया है। इसका मकसद ग्रामीण और खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशा माफिया के सफाई के लिए पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार से जोड़े लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

खड़ापत्थर में 6.16 ग्राम  पकड़ा चिट्टा 

पुलिस की विशेष टीम ने रोहड़ू में देर रात को खड़ापत्थर में दो युवकों को 6.16 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की विशेष टीम खड़ापत्थर में रात को गश्त पर थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक कार की तलाशी ली। कार में जुब्बल तहसील के डीम गांव निवासी मनीष कुमार और मढ़ान गांव निवासी विक्रांत चौहान सवार थे। पुलिस ने जब दोनों युवकों की तलाश ली तो 6.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया। डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *