आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में आरोपी महिला कर्मी की डायरी से चालक सहित पांच अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा पास करने का मामला सामने आया है। विजिलेंस की जांच में जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के पेपर लीक मामले में कई अहम खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी महिला कर्मी उमा आजाद ने डायरी में प्रश्न-उत्तर लिखकर पेपर लीक किया था। प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी के 1756 पद भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए थे। पोस्ट कोड 817 में 19024 आवेदक टाइपिंग टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए थे। परीक्षा में पास हुए आवेदकों की जांच के दौरान सदिग्ध परीक्षार्थियों की सीडीआर की जांच के आधार पर 79 संदिग्ध परीक्षार्थियों का टेलीफोन के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कर्मचारियों या अधिकारियों व संदेहजनक व्यक्तियों से बात होना पाया गया। जांच में 23 संदेहजनक परीक्षार्थियों की बात पोस्ट कोड 817 की अधिसूचना 31 दिसंबर, 2020 और लिखित परीक्षा के दिन 21 मार्च, 2021 के बीच दलाल व कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कर्मचारियों से हुई। विजिलेंस की जांच में खुलास हुआ है कि कर्मचारी चयन आयोग में तैनात चपरासी किशोरी लाल ने इस परीक्षा से पहले उमा आजाद से इस परीक्षा के प्रश्न-उत्तर लिखित डायरी में लाकर अपनी बेटी को दिए थे।
उस समय इसकी दूसरी बेटी भी इनके पास इनके रिहायशी क्वार्टर हमीरपुर में ही थी। जांच में पता चला है कि चपरासी किशोरी लाल की दोनों बेटियों ने डायरी से पढक़र यह परीक्षा दी और अच्छे अंकों में उत्तीर्ण भी की। इसके अलावा जांच में खुलासा हुआ है कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में तैनात अधीक्षक मदन लाल को इस परीक्षा से पहले ऊमा आजाद ने एक डायरी अपने घर बुलाकर दी थी। इस डायरी में जेओए आईटी 817 परीक्षा से संबंधित प्रश्न-उत्तर थे। मदन लाल ने यह डायरी लाकर अपनी बेटी को दी थी। मदन लाल की दोनों बेटियों ने इस डायरी से प्रश्न-उत्तर पढक़र यह परीक्षा दी थी व उत्तीर्ण भी की थी। विजिलेंस की जांच में पाया गया कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में तैनात ड्राइवर जयचंद ने भी खुद जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 की परीक्षा दी थी और उसने भी उमा आजाद के घर जाकर इस परीक्षा के प्रश्न व उत्तर सहित हाथ से लिखी डायरी परीक्षा से एक सप्ताह पहले पढ़ी थी और उसने इस परीक्षा में 65 अंक प्राप्त किए थे।