आवाज़ ए हिमाचल
चम्बा, 13 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ है। चंबा-पठानकोट एनएच पर तुनुहट्टी के समीप बुधवार सुबह एक कार के गहरी खाई में गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि सास-बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में कुल चार लोग सवार थे, जो कि तीसा के थनेईकोठी पंचायत के संदरोता गांव के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार से अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी बकलोह की टीम मौके पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है, जबकि घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल कमलाड़ी में भर्ती करवाया गया है।
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सिविल अस्पताल डलहौजी में पुलिस दुर्घटना के मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है।