चम्बा: सिहुंता में बोले अमित शाह- ‘ऊपरी-निचला हिमाचल भाजपा का, राजा-रानी का जमाना गया’

Spread the love

कहा- लाल टोपी भी बीजेपी की और हरी टोपी भी बीजेपी की होगी

आवाज़ ए हिमाचल 

संदीप महाजन, सिहुंता (चम्बा)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल में भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। उनकी पहली रैली चंबा के सिहुंता ग्राउंड में हुई, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विक्रम जरयाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए भटियात के लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। हिमाचल में चुनावी माहौल के तपाने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ऊपरी और निचला हिमाचल दोनों ही बीजेपी के हैं, चूंकि अब राजा-रानी का जमाना नहीं बल्कि जनता का जमाना है। उन्होंने कहा कि अब लाल टोपी भी बीजेपी की और हरी टोपी भी बीजेपी की होगी।

शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए और प्रदेश को विकास की आगे ले जाने के लिए भाजपा के पक्ष में चुनाव करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार  ने बिना भेदभाव के काम किया है और नई कार्य संस्कृति को जन्म दिया है। सीएम जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाते हुए अमित शाह ने कहा कि उनके नेतृत्व में हिमाचल तेजी से आगे बढ़ रहा है, केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों का हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।

शाह ने कहा कांग्रेस के नेताओं के पास बस एक ही बात है। वह कहते हैं हिमाचल में रिवाज है एक बार कांग्रेस, एक बार बीजेपी। अब नया रिवाज बनाना है, एक बार बीजेपी, बार-बार बीजेपी। केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, 2 जी, कॉमनवेल्थ, कोयला जैसे 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले किए। अभी पेट नहीं भरा तो हिमाचल में आए हैं। मोदी जी ने हिमाचल में सालों तक काम किया है और यहां के चप्पे-चप्पे को जाना है। इसलिए वह हिमाचल के विकास को जानते है। लेकिन ये कांग्रेसी घोटाले और भ्रष्टाचार करते हैं।

उन्होंने कहा कि इतने सालों से कांग्रेस की सरकार थी, मेडिकल कॉलेज नहीं मिल रहा था। बीजेपी की सरकार आई, अब सरोल क्षेत्र में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो रहा है। यहां 380 बेड की क्षमता होगी। भटियात और पूरे चम्बा में सड़कों का जाल बिछाने का काम बीजेपी ने किया है। सिर्फ भटियात विधानसभा में 28 करोड़ रुपये की लागत से रोड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए हैं।हमारी सांस्कृतिक विरासत, हमारे मानबिंदु और हमारे आस्था के केंद्र, इस सबको कांग्रेस पार्टी ने अपमानित किया था। लेकिन मोदी जी ने वोट बैंक की चिंता किए बिना इन सभी स्थानों का सम्मान करके भारतीय जनता का सम्मान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *