आवाज़-ए-हिमाचल
11 नवम्बर : चम्बा शहर के साथ लगते बालू बाजार में कूड़े में भड़की आग से सड़क के किनारे खड़े टिप्पर में आग लग गई|
जब तक लोग अग्निशमन विभाग को सूचना देते तब तक टिप्पर का पिछला हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था।
अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाकर आसपास खड़ी गाड़ियों को जलने से बचा लिया।
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सड़क किनारे कूड़े के ढेर में आग लगा दी। हवा के साथ आग सड़क के किनारे खड़े टिप्पर तक पहुंच गई।
इस बीच टिप्पर के पिछले हिस्से में आग लग गई। अग्निशमन विभाग चंबा प्रभारी ने बताया कि बालू बाज़ार के पास कूड़े के ढेर में आग लगने की सूचना मिली थी।
तुरन्त टीम को गाड़ी के साथ भेजा गया तथा मौके पर काबू पाया गया। टिप्पर का एक हिस्सा जला है।
बाकि गाड़ियों को आग की भेंट चढ़ने से बचा लिया गया है। पुलिस चौकी की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज किए ।