चम्बा में सेना की स्कूल वैन सड़क पर पलटी, 3 बच्चे घायल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

चम्बा, 7 जून। हिमाचल प्रदेश जिला चम्बा में एक सड़क हादसा पेश आया है। डलहौजी से बकलोह जाते समय तुनूहट्टी में बच्चों को ले जा रही सेना की स्कूल वैन सड़क पर पलट गई, जिसमें तीन बच्चों के घायल होने की सूचना है।

डलहौजी में सेना के विभिन्न स्कूलों के बच्चों का इन दिनों समर एडवेंचर कैंप चल रहा है। कैंप में शामिल कुछ बच्चों को लेकर सेना की एक वैन सुबह डलहौजी से बकलोह की ओर जा रही थी। जब यह वैन तुनूहट्टी पहुंची तो सड़क पर पलट गई।

प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हादसे में घायल बच्चों को उपचार के लिए आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा होता देख स्थानीय लोग फ़ौरन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए और बच्चों को वाहन से बाहर निकालने का कार्य कर शुरू कर दिया।

हादसे के समय वैन में करीब 20 बच्चे सवार थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, मामले की जांच की जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक विशाल वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

बस चालक ने पुलिस को बताया है कि वह डलहौजी से इन स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा था तो नैनीखड़ के पास बस की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। स्थिति को देखते हुए उसने सड़क किनारे मौजूद पहाड़ के साथ बस को टकराकर रोकने में ही बेहतरी समझी। जैसे ही बस पहाड़ से टकराई तो वह पलट गई जिसके चलते बस रुक गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *