चम्बा में योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कल से आरंभ होगा विशेष अभियान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

              विपिल महेन्द्रू ( चम्बा  ) 

08 सितम्बर । जिला चम्बा में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं व जन कल्याण के लिए आरंभ की गई नीतियां, कार्यक्रमों, उपलब्धियां और विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार को लेकर गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जिला के विभिन्न विकास खंडों में 8 सितंबर से विशेष कार्यक्रम आरंभ होंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि विभाग के साथ जुड़े आर्यन कला मंच उदयपुर, प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा, युवा किसान मंच टिकरी,मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच और चम्बा रंग दर्शन के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत किहार, सनूह, विकास खंड भटियात की ग्राम पंचायत गरनोटा, सिहुंता, विकास खंड तीसा की ग्राम पंचायत बघेईगढ, चांजू, विकासखंड चम्बा की ग्राम पंचायत पधर साहो, सुंगल और विकास खंड डलहौजी की ग्राम पंचायत मेल व नैनीखड में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 9 सितंबर को विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत डीयूर,करवाल, विकास खंड भटियात की ग्राम पंचायत कामला,टुण्डी, विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत थल्ली, सत्यास, विकास खंड चम्बा की पंचायत टिकरी, मसरूंड, विकास खंड डलहौजी की ग्राम पंचायत बनीखेत व बाथरी मैं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

10 सितंबर को विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत सलूणी, विकासखंड भटियात की ग्राम पंचायत मोतला,मनोला, विकास खंड तीसा की ग्राम पंचायत गोईला,सईकोठी,विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत उदयपुर,रिंडा और विकास खंड डलहौजी के गांव कालाटॉप में तथा 11 सितंबर को विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत तीसा और विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत भनौता में कार्यक्रम होंगे। इस दौरान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं,नीतियों एवं कार्यक्रमों से आम जनमानस को अवगत करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *