आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, चम्बा। खंड स्तरीय अंडर-14 जोन 2 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुमन कुमार मिन्हास द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुखरी में किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 विद्यालयों के 300 छात्र भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर एडीपीओ डीएसएस मान सिंह, डिप्टी डीईओ जेतेश्वर सूर्या, ओसडी उमाकांत आनंद, प्रधानाचार्य परीक्षित शर्मा, मुख्य अध्यापक राजकीय उच्च विद्यालय करोड़ी राजीव राठौर, एसएमसी अध्यक्ष प्रवीण कुमार, एसएमसी सदस्य पंकज ठाकुर, मुकेश ठाकुर, धर्मपाल,वरिष्ठ नागरिक प्रेम लाल, प्रधानाचार्य अजय चौहान, दीप सिंह, जगदीश चंद, संजय कुमार, राकेश कुमार, कुलदीप कुमार ,राज कुमार व विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।
यह प्रतिस्पर्धा 3 दिनों तक चलेगी जिसमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती , शतरंज, एथेलेटिक्स इत्यादि विभिन्न खेलों का आयोजन होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य अजय चौहान द्वारा बच्चों को खेल का महत्व, खेल को खेल की भावना से खेलने व अनुशासन बनाए रखने की अपील की। मुख्य अतिथि सुमन कुमार मिन्हास द्वारा बच्चों को जीवन में खेलों का महत्व बताया गया।