आवाज़ ए हिमाचल
तीसा। चम्बा-पांगी मार्ग पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार को इस मार्ग पर सतरुंडी के पास बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 2 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही तीसा पुलिस व अग्निशमन की टीमें बचाव कार्य के लिए मौके के लिए रवाना हो गईं। देर शाम तक राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को 7 लोग बोलेरो गाड़ी एचपी 73ए4500 में सवार होकर सतरुंडी की तरफ गए थे। इस दौरान सतरुंडी के समीप चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। जिस कारण गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान आसपास के लोगों ने गाड़ी की आवाज सुनी लेकिन यहां कोई संचार सुविधा न होने के कारण इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को नहीं दे पाए। वहीं कुछ लोग बैरागढ़ पहुंचे, जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम व बचाव दल प्रशासन के साथ मौके ले लिए रवाना हो गए। वहीं आसपास मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शव व घायलों को सड़क तक पहुंचाया। घायलों को एम्बुलैंस की मदद से तीसा अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
हादसे में घायल लोगों की पहचान चुनी लाल पुत्र चरण दास निवासी शुक्राह खुशनगरी व देस राज पुत्र मुसदी राम निवासी तरेला के रूप में हुई। डीएसपी सलूणी मयंक चौधरी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।