चम्बा: चमेरा 3 टनल रिसाव से राड़ी पंचायत के मुचका गांव का वजूद खतरे में

Spread the love

 प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम चम्बा को ज्ञापन सौंप समस्या का जल्द समाधान करने कि उठाई मांग

आवाज़ ए हिमाचल 

चम्बा, 15 फरवरी।  चमेरा 3 टनल रिसाव से राड़ी पंचायत के मुचका गांव का वजूद खतरे में है। टनल रिसाव के चलते मकानों में दरारें आने से लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। इस समस्या के त्वरित निदान को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला परिषद सदस्य किलोड़ वार्ड ललित ठाकुर की अगुवाई में एसडीएम चम्बा नवीन तंवर से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

 

ज्ञापन से अवगत करवाते हुए ललित ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2014 से चमेरा- 3 के टनल की शाफ्ट से लगातार पानी का रिसाव जारी है, जिसके चलते ग्रामीणों के घरों में दरारें आ गई हैं। किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं।

 

उन्होंने खा कि  इससे पहले कि जानमाल का नुकसान हो, समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने आग्रह किया है कि जल्द गांव के लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था कर राहत प्रदान की जाए अन्यथा जनहित में आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *