आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, चम्बा। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चम्बा के बी० वाॅक० (रिटेल मैनेजमेंट) विभाग के लेवल 4 तथा लेवल 7 के सभी विद्यार्थियों की ऑन जॉब ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है, जहां लेवल 4 के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग रिलायंस ट्रेंड्स, रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट, हीरो शोरूम, होंडा शोरूम, यामाहा शोरूम, चंबा में लगी है तो वहीं लेवल 7 के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग कैप्शंस, आईकॉनिक, पैंटालूनस भटिंडा, कैप्शंस संगरूर, कैप्शंस बरनाला, कैप्शंस, मैक्स पटियाला आदि स्थानों में लगी है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवदयाल ने कहा की बी० वाॅक० डिग्री के हर वर्ष में इस तरह की ट्रेनिंग सभी विद्यार्थियों को दी जाती है, ताकि वह पढ़ाई के साथ-साथ काम करके अपने कौशल को भी विकसित करें।
विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मोहिंद्र सलारिया ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को कौशल विकास की तरफ ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। रिटेल मैनेजमेंट के प्रशिक्षक चन्दन चौणा तथा अजय गुलेरिया ने बताया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में विद्यार्थी रिटेल की बारीक तकनीकीयों के बारे में ट्रेनिंग लेंगे, जिसमें कैशयरिंग, सेल्फिंग, स्पेस मैनेजमेंट, कस्टमर हैंडलिंग, स्टॉक तथा इन्वेंटरी मैनेजमेंट आदि शामिल हैं।