आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, चम्बा। जिला चम्बा की उटीप पंचायत के हितेंद्र अब काॅलेज में विद्यार्थियों को समाजशास्त्र पढ़ाएंगे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई असिस्टैंट प्रोफैसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इसके चलते उनके परिवार में खुशी का माहौल है। हितेंद्र के पिता राजेंद्र कुमार बैक कर्मचारी हैं जबकि माता विद्या देवी गृहिणी हैं।
हितेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी इस उपलब्धि में डाॅ. मोहिन्द्र सलारिया, डाॅ. श्रेया बक्षी, निरुपमा, गिरिश गौरव, विश्व मोहन और सोशोलजी का बहुत योगदान है। उन्होंने कहा कि मैंने दिन-रात पढ़ाई करके इस सफलता को हासिल किया है और मेरा शुरू से ही पीएचडी करके शिक्षक की भूमिका निभाने का सपना था जो आज साकार हुआ है।