आवाज़ ए हिमाचल
प्रीति,धर्मशाला
19 सितंबर।सात अक्तूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र को लेकर शनिवार को चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में मंदिर सहायक आयुक्त एवं एसडीएम धर्मशाला हरीश गज्जू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नवरात्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
नवरात्र में चलने वाली पूजा-अर्चना में मनु सूद मुख्य यजमान और अजीत कपूर को सहायक यजमान नियुक्त किया गया है। मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि नवरात्र के दौरान एक रिजर्व फोर्स और 15 होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। सफाई की व्यवस्था के लिए इस बार भी सुलभ शौचालय को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
मंदिर के साथ बहती बाण गंगा में नहाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। माता के दर्शनों के लिए मंदिर को सुबह 4 बजे खोल दिया जाएगा और रात 10 बजे मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। चामुंडा मंदिर में कोविड एसओपी के तहत दर्शन करवाए जाएंगे। गर्भ गृह में जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वहीं, खुले में लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा जबकि पैकिंग कर लंगर बांटने की छूट रहेगी।