चचियां नगरी को उप-तहसील का दर्जा देने के लिए लोगों ने आशीष बुटेल का जताया आभार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

10 जनवरी।नगरी और आसपास की पंचायतों के लोगों ने चचियां (नगरी) को उप-तहसील का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एवं पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल का धन्यवाद किया है। लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक के आवास पर जाकर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक आशीष बुटेल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उप-तहसील कार्यालय को शीघ्र ही समस्त स्टाफ और रेवेन्यू रिकॉर्ड के साथ जल्द आरंभ किया जाएगा,ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। विधायक ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए गांव के भोले-भाले लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने चचियां (नगरी) उप-तहसील की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर मंत्रीमंडल की बैठक में उप-तहसील के दर्जा दिया गया है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि काऊ सेंचुरी कुड्डन को भी सरकार द्वारा सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर जल्द आरंभ किया जाएगा,ताकि बेसहारा जानवरों को आश्रय मिले और किसानों को भी इन जानवरों से फसलों को होने वाले नुकसान से राहत मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में टीआर कपूर, कृष्ण कुमार, ओंकार दामन, प्रधान हरी ओम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शशि कपूर, पूर्व प्रधान अनिल, जगदीश, दीप कपूर, कमला कपूर, उप प्रधान प्रवीन भट्ट,उर्मिला, गुलशन कुमार, मस्त राम, प्रेम चंद, कुलदीप कुमार, प्रीतम त्रिलोक चंद, औंकार राख बीडीसी सदस्य रविंदर, हेमराज, कल्याण सिंह, राजू बागोड़ा, बालक राम, महलू राम, मोती राम, कैप्टन प्रीतम कुलदीप कपूर, मस्त राम सहित गणमान्य लोग उस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *