चक्की खड्ड में पानी का बहाव मोडऩे में जुटा एनएचएआई

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

नूरपुर। हिमाचल-पंजाब राज्य को जोडऩे वाले महत्त्वपूर्ण चक्की सडक़ से ट्रैफिक बंद होने के बाद एनएचएआई सोमवार को पुल के बचाव को लेकर डटी रही। चक्की सडक़ पुल के बचाव का यह चौथा दिन था और बारिश न होने की वजह से चक्की में करीब दर्जन भर से ज्यादा मशीनें चक्की के पानी का बहाव फैलाने के लिए चलती रही। इस दौरान एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला अपनी टीम सहित मौके पर मौजूद रहे और बचाव कार्यों की समीक्षा करते रहे। इस दौरान बचाव कार्यों को कर रही आईआरबी कंपनी के सीजीएम हरप्रीत सिंह भी एनएचएआई के साथ मौके पर डटे रहे। इस अवसर पर एसपी नूरपुर अशोक रत्न व एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने अधिकारियों संग चक्की पुल का निरीक्षण किया और ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा भी की, जो कि कंडवाल से डाइवर्ट की गई है ।

इस अवसर पर उन्होंने एनएचएआई व निर्माण कंपनी के अधिकारियों से पुल के बचाव कार्यों बारे जानकारी ली। एनएचएआई का प्रयास है कि चक्की खड्ड का पानी जोकि पिल्लर नंबर पी वन व पी टू के बीच से बह रहा है वह पानी आगे पी थ्री, फोर, फाइव व सिक्स से होकर बहे, जिसके किए लगभग दर्जन भर से ज्यादा मशीनें लगी रही। इस दौरान यहां जरूरी है, वहां क्रेट्स वर्क का कार्य भी होता रहा। इस बारे एनएचएआई के परियोजना निदेशक विकास सुरजेवाला ने बताया कि सोमवार को पानी का बहाव मोडऩे का काम जारी रहा। उन्होंने बताया कि पुल की सुरक्षा के लिए किया जा रहा कार्य मौसम पर ही निर्भर है। आईआरबी कंपनी के सीजीएम हरप्रीत सिंह ने बताया कि कंपनी चक्की के पानी का बहाव मोडऩे के काम में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा जरूरी पानी का बहाव मोडऩा है । उन्होंने बताया कि कंपनी का पांच पिल्लरों में पानी का बहाव मोडऩे की योजना है। यदि मौसम अनुकूल रहा तो पानी का बहाव पांच पिल्लरों में मोड़ दिया जाएगा जिसमें दो संवेदनशील पिल्लर सुरक्षित रहेंगे। एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर चक्की पुल को रविवार को पूरी तरह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया था तथा आज उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ चक्की पुल का दौरा किया व पाया कि प्रशासन के आदेश का पालन हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *