चंबी में उमड़ी भीड़ से गद-गद दिखे केजरीवाल,अभिषेक ठाकुर को मिली तरजीह से खुश हुए समर्थक

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

24 अप्रैल।शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत चंबी में हुई आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की रैली कांग्रेस-भाजपा के होश फाख्ता करने संग युवा नेता अभिषेक ठाकुर का कद बढ़ा गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह,नितिन गडकरी व राहुल गांधी जैसे दिग्गज नेताओं की रैलियों का गवाह बन चुके शाहपुर के चंबी मैदान इस बार आम आदमी पार्टी के लिए खास बन गया।इस रैली में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था तथा यही बजह रही कि चिलचिलाती गर्मी के बाबजूद लोगों की भीड़ अंत तक केजरीवाल को सुनने के लिए डटी रही।सुबह साढ़े 11 बजे तक रैली स्थल में आधे से भी अधिक कुर्सियां खाली रही।12 बजे तक नाममात्र भीड़ देखर भाजपा व कांग्रेस नेताओं की बांछे खिल गई यहां तक कि कवरेज के लिए सुबह से खड़े पत्रकारों में संख्या को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई,लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद जैसे ही दूरदराज के क्षेत्रों से बसें व अन्य वाहन लोगों को लेकर चंबी पहुंची तो पूरा पंडाल देखते ही देखते भर गया।भारी भीड़ को देखकर गद-गद अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस व भाजपा की बखियां उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।अरविंद केजरीवाल द्वारा सरल शब्दों में दिए गए भाषणों को भी लोगों ने खूब पसंद किया।रैली खत्म होने के बाद वापस घरों को लौटे लोगों में गजब का उत्साह देखा गया।


रैली शाहपुर में थी तो राजनीतिक पार्टियों व लोगों की नजरें इस बात पर भी टिकी थी कि यहां से किस नेता को अधिक अधिमान दिया जाता है।पूरी रैली की बात करे तो शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से अभिषेक ठाकुर को पार्टी हाईकमान की खूब छत्रछाया रही।अभिषेक ठाकुर को न केवल केजरीवाल के बिल्कुल पीछे बैठाया गया,बल्कि उन्हें भाषण देने का मौका भी दिया गया।हालांकि मंच पर शाहपुर से ब्लॉक अध्यक्ष देशराज चौधरी व जोगिन्द्र पंकू भी देखे गए तथा देशराज चौधरी ने शाहपुर ब्लॉक कार्यकारिणी की तरफ से केजरीवाल को मां कांगड़े वाली की फ़ोटो भेंट की,लेकिन पार्टी द्वारा अभिषेक ठाकुर को दिए गए अधिक अधिमान से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।अभिषेक ठाकुर के समर्थक भी भारी उत्साहित नजर आ रहे है।

रात को एक बजे तक फील्ड में डटे रहे अभिषेक के समर्थक

रैली की तैयारियों को लेकर अभिषेक ठाकुर पिछले कई दिनों से फील्ड में डटे रहे।रैली से एक दिन पहले वे अपने सैंकडों समर्थकों के साथ रात एक बजे तक फील्ड में डटे रहे।रात भर वे अपने समर्थकों के साथ चंबी रैली स्थल से लेकर गगल हवाई अड्डा तक पार्टी के झंडे व वैनर लगाते नजर आए।

स्वागत के बहाने एसटी वोट बैंक को साधने का प्रयास

केजरीवाल मंच पर पहुंचे तो सबसे पहले गद्दी समुदाय के लोगों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।इस दौरान गद्दी समुदाय की महिलाओं ने शिव भजन पर नृत्य कर अपनी संस्कृति की छटा भी खूब बखेरी।यही नहीं कांगड़ा मंदिर से आए पुजारियों ने केजरीवाल के माथे पर तिलक लगा,मौली पहना मां की चुनरी भेंट की।लोगों की माने तो आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के स्वागत के बहाने एसटी वोट बैंक को साधने के प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *