आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चंबा
02 अगस्त।चंबा जिले में जुलाई माह में हुई शादियों में शामिल होने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट होंगे। पर्यटन स्थलों के होटल कारोबारियों को भी टेस्ट करवाना होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त चंबा की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं। जुलाई महीने में जिले में 994 शादियां हुई हैं। कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। क्षयरोग अस्पताल चंबा, सिविल अस्पताल डलहौजी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी है।
इसके अलावा चुवाड़ी स्थित सिविल अस्पताल में 40 बिस्तरों का कोरोना अस्पताल तैयार करवाया जा रहा है। इधर, प्रशासन ने जुलाई में हो चुकी शादियों में शामिल हुए लोगों के कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला लिया है। इसके लिए प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सैंपलिंग सुनिश्चित बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग को भी जिम्मेवारी दी गई है। प्रशासन का मानना है कि जिले में सौ फीसदी सैंपलिंग हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एडीएम चम्बा अमित मैहरा ने बताया कि जिले में जुलाई माह में हुई शादियों में शामिल होने वाले लोगों की सैंपलिंग होगी। इसके अलावा पर्यटन स्थलों के होटल कारोबारियों को भी रूटीन में सैंपलिंग करवानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ओर से सैंपलिंग करवाने का मकसद संक्रमण पर पूरी तरह से अंकुश लगाना है।