चंबा युवक हत्या मामला: शरीर के 7 टुकड़े करने में इस्तेमाल कुल्हाड़ी व सामान बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

आरोपी परिवार का बहिष्कार

आवाज़ ए हिमाचल

चम्बा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में युवक की हत्या के बाद शरीर के 7 टुकड़े करने में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृतक युवक मनोहर लाल के कपड़े और अन्य सामान भी पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, हिंदू समुदाय के दलित युवक और दूसरे समुदाय की लड़की में प्रेम प्रसंग था। मगर, दोनों के परिवार में काफी समय से तनातनी चल रही थी। जब इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया, उस दिन भी मनोहर लाल लड़की से मिलने उसके घर गया था लेकिन लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया और पीट-पीटकर उसे मार दिया। फिर शव के 8 टुकड़े कर उन्हें बोरी में भरकर नाले में पत्थरों के नीचे दबा दिया। अब पुलिस इस मामले की कड़ियां जोड़ने और सबूत इकट्‌ठे करने में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार 6 जून को मनोहर लाल के परिजनों ने पुलिस थाना किहार में बेटे की गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने लड़के की तलाश शुरू की तो 9 जून को भांदल के नाले में युवक का शव 7 टुकड़ों में बरामद हुआ। इसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना से जुड़ी वीडियों और कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हिंदू संगठन भी भड़क गए हैं।

 भांदल पंचायत में इस हत्याकांड के बाद अल्पसंख्यक समुदाय ने उस परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का ऐलान किया है, जिसने दलित युवक की नृशंस हत्या की है। विशेष समुदाय के लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।

शव की तस्वीरें वायरल करने वालों पर होगी कार्रवाई: SP

चंबा के SP अभिषेक यादव ने कहा कि पोस्टमार्टम रूम में रखे शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुई। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच में यदि हिरासत में लिए गए लोग दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी: SP

SP अभिषेक यादव ने बताया कि जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इसमें कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं। अब तक इस हत्याकांड में नाबालिग लड़की के भाई-बहन, चाचा-चाची सहित पांच लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं DC अपूर्व देवगन ने लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *