आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चंबा
05 जुलाई।कोरोना टीकाकरण के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 6 जुलाई को वैक्सीन दी जाएगी।इसके लिए चंबा के स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार को होने वाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है 6 जुलाई को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एम सी एच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर और चनेड़, पुखरी दर ड़ा और उप स्वास्थ केंद्र दुलार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में टीकाकरण किया जा रहा है
स्वस्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेहल, उप स्वास्थ्य केंद्र लेसूई, लड़ान, डूगली, सेईकोठी, थनेई कोठी में टीकाकरण किया जाएगा स्वस्थ्य खंड किहार में सिविल हॉस्पिटल किहार और सलूनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूनाड़, बगी समहा, वांगल, वरंगाल, तेलका, डीयूर डण्डी, तूगाला में टीका लगाया जा रहा है स्वास्थ्य खंड भरमौर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली और उप स्वास्थ केंद्र कुआरसी ,सामरा, चौविया में टीकाकरण किया जायगा.
स्वास्थ्य खंड चूड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला उप स्वास्थ्य केंद्र जुमार, उटीप में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं
स्वस्थ्य खंड समौट सिविल हॉस्पिटल चुवाडी और बचत भवन डलहोजी, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सीयूनता, गवर्नमेंट सीनियर स्कूल शेर पुर, समोंट और गवर्नमेंट मिडल स्कूल कडेड़ा में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और
सिविल हॉस्पिटल किलाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरवास और उप स्वास्थ केंद्र साली में टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है
इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाये कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें