आवाज़ ए हिमाचल
चंबा, 13 जून। चंबा-साहो प्रोथा मार्ग पर आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय सुरेश पुत्र मनसा गांव नागहुई सराहन तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना रविवार देर शाम 10:00 बजे के करीब पेश आई है। सुरेश कुमार रात के वक्त घर से सवारियों को टांडा ले जाने के लिए निकला था, लेकिन जिस स्थान से सवारियां उठानी थी, वहां से महज ढाई सौ मीटर पहले ही गुनेला मोड़ पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
कार करीब 400 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी को गिरता देख वहां से जा रहे वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से शव को गहरी खाई से निकालकर मेडिकल कालेज चंबा लाया गया, जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। घटना की पुष्टि डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने की है।