आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चंबा
09 अगस्त।चंबा में 18 से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण को लेकर विभाग ने स्वास्थ्य संस्थानों की सूची विभाग ने जारी की है।इन संस्थानों में 10 अगस्त को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। मेडिकल कॉलेज चंबा और डलहौजी में वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुकिंग आवश्यक है। यह बुकिंग शिविर से एक दिन पहले दोपहर 12 से 1 बजे कोविन एप के माध्यम से की जाएगी। जबकि अन्य केंद्रो में स्लॉट बुकिंग की आवश्यक नहीं है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल संगनार , गेला गवर्नमेंट हाई स्कूल केला, मिडल स्कूल चकलु, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, चनेड़, दरड़ा में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे। स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल सलोगा, नेरा, खंढ़ोली, ग्राम पंचायत पधर, गुराडी, तीसा – 11, चाआपा लड़ान,आगन बाड़ी पातोगन, श्रीगड़, जनवास गवर्नमेंट मिडल स्कूल खजुही वीहाँली स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुनाड़, बगी समहा, वांगल, बरंगाल, डीयूर, डंडी, तूंगाला, रावमापा तेलका, हिमगिरी, किहार, सलूणी, स्वास्थ्य खंड भरमौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांनदा, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी तुनदा, ग्राम पंचायत देयोंल, चनौता गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल तरेला खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, गवर्नमेंट सीनियर स्कूल सूनारा ,गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल तागी, जोआ, स्वास्थ्य केंद्र मंगला, गेट ग्राम पंचायत कोलका और गवर्नमेंट मिडल स्कूल तूर में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी ग्राम पंचायत बलेरा, टूनडी, जदरोग, केथेट, कामला, गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल, ककीरा गेहराना केनथली, बंगाली कॉलोनी हटली, एन एच पी सी सैमलेयू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हूनेरा स्वस्थ्य खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र करयूनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरवास में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।