चंबा में 100 दिवसीय टीबी अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

27 जनवरी।जिला मुख्यालय चंबा में 100 दिवसीय टीबी अभियान के विषय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की। बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को 100 दिवसीय टीवी अभियान के अंतर्गत सभी मानकों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि टीबी पॉजिटिव व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार के लिए उचित कदम उठाई जाएं। उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों के इलाज के दौरान मासिक आधार पर जोखिम मूल्यांकन करना, टीबी रोगियों का नि-क्षय पोषण योजना का नियमित भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति या संगठन  टीबी रोगियों को गोद ले सकता है और उपचार के दौरान 6 महीने तक उन्हें पोषण संबंधी सहायता प्रदान कर सकता है जोकि रोगी के उपचार और रोग से उबरने में लाभकारी साबित होगा।उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला भर में आयोजित किए गए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में कुल संबेदनशील मैप्पड़ लोगों में से टीवी के लक्षण ढूंढने को   लेकर 1700 लोगों का एक्स-रे तथा लगभग 6 सौ लोगों का न्यूक्लियर एसिड एमप्लीफिकेशन टेस्ट किए गए।बैठक में उपस्थित जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी अभियान के तहत कि जिला चम्बा में कुल 78 हज़ार 697 मैपड संबेदनशील जनसंख्या में से 18 नए टीबी के मामले पाये गए।  उन्होंने कहा कि अब तक 60 हज़ार 312 लोगों की आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से 39 हज़ार 984 लोगों की नि-क्षय आईडी बनाई गई हैं I उन्होंने बताया कि जिले में कुल 615 टीबी रोगी उपचाराधीन हैं जिनमें से 550 रोगियों ने पोषण सहायता के लिए अपनी सहमति जताई है जबकि कुल 85 रोगियों को नि-क्षय मित्रों के द्वारा पोषण सहायता प्रदान की जा रही है।इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन ठाकुर व जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *