आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चंबा
22 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जिलों में पाबंदियां लगाना जरूरी हो गया है। गुरुवार को चंबा जिले में उपायुक्त डीसी राणा ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि चंबा जिले में दुकानें सुबह 9 बजे खुलेंगी और शाम 7 बजे बंद होंगी। शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेंगी। दूध, सब्जी व अन्य जरूरी सेवाओं के सामान वाली दुकानें शनिवार और रविवार को खुली रहेंगी बाकि बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे।