आवाज़ ए हिमाचल
चंबा। चंबा- उटीप- सेरी मार्ग पर सोमवार शाम परिवहन निगम के चालक की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस दौरान बस में सवार सवारियों की सांसें कुछ देर के लिए हवा में लटक गई। गनीमत यह रही कि चालक ने बस को अनियंत्रित होता देख पहाड़ी से टकरा दी। अन्यथा बस सीधे नीचे खाई में जा गिरती, जिससे जान व माल का भारी नुकसान हो सकता था। सोमवार शाम को न्यू बस अड्डे से उटीप- सेरी रूट पर रवाना बस की बीच रास्ते में अचानक ब्रेक फेल हो गई। बस को अनियंत्रित होता देख सवारियों में चीख- पुकार मच गई। मगर चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। बस के पहाड़ी से टकराने के साथ ही रुकते ही इसमें सवार लोगों की जान में जान आई। उन्होंने चालक की सूझ-बूझ दिखाकर एक बड़ा हादसा होने से बचाने के लिए जमकर तारीफ की।