चंबा में लखपति दीदी पहल के सफल कार्यान्वयन को लेकर बैठक आयोजित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

27 जनवरी।उपायुक्त मुकेश रेपसवाल  ने कहा कि ज़िला में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों  की  आर्थिकी में  सुधार लाने के लिए  खंड स्तर पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं। वह आज  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यान्वित  की जा रही लखपति दीदी पहल  के ज़िला चंबा में सफल  कार्यान्वयन को लेकर  राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के  सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों  में कौशल विकास को लेकर लखपति दीदी पहल  के  तहत  किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान  ज़िला  के विभिन्न विकास  खंडों से चयनित  स्वीकृत क्षमता  (अप्रूव्ड पोटेंशियल दीदीस) की 7009 दीदियों की संख्या को और बढ़ाने के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश  दिए। मुकेश रेपसवाल  ने ग्रामीण विकास विभाग,  कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग  तथा मत्स्य पालन विभाग  द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का कन्वर्जेंस कर स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों  की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने  को निर्देशित किया। उपायुक्त ने  स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों  में कौशल विकास  से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और  बढाने  की आवश्यकता पर जोर देते हुए भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से  संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) द्वारा जिला के भेड़- बकरी पालक बहुल क्षेत्रों में शीप शेअरिंग मशीन  प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने को लेकर भी आवश्यक  कार्यवाही को कहा। साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए  कि   3 लाख से 6 लाख तक की वार्षिक आय अर्जित करने वाली लखपति दीदियों के सफलता  पूर्वक कार्यों की जानकारी को   अन्य  स्वयं सहायता समूहों के साथ भी साझा की जाए तथा खंड स्तर पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों  द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री को लेकर ग्रामीण विकास विभाग  के अधिकारियों को  सभी विकास  खंडों में  बिक्री केंद्र भवन बनाने के भी निर्देश दिए । बैठक में अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी  अमित मेहरा, ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. मुंशी कपूर,उपनिदेशक कृषि डॉ. भूपेंद्र सिंह, ज़िला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, अर्थशास्त्री ज़िला विकास विनोद कुमार, कौशल विकास निगम से यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी, आरएसईटीआई से मनीष कुमार, लीड बैंक से विवेक चौहान  सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *