आवाज ए हिमाचल
26 फरवरी।एसआईयू टीम चंबा ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर लखदाता मंदिर के पास युवक को 5.670 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। युवक की पहचान विशाल शर्मा (23) गांव उच्चा थड़ा डाकघर व तहसील धारकलां जिला पठानकोट (पंजाब) के रूप में हुई है। एसआईयू विंग ने युवक को सदर थाना चंबा पुलिस के हवाले किया। एसआईयू की टीम ने बुधवार सुबह के समय गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नादौन में युवक व युवती से पकड़ा सात ग्राम चिट्टा
थाना क्षेत्र नादौन के तहत पुलिस ने एचआरटीसी बस में सफर कर रहे 25 वर्षीय युवक और 24 वर्षीय युवती से सात ग्राम चिट्टा पकड़ा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नादौन पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे लुधियाना से हमीरपुर आ रही बस को मसेह खड्ड के पास रोका। पुलिस को देख दोनों हड़बड़ा गए। पुलिस ने हमीरपुर के गौड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक आशीष गौतम व हमीरपुर निवासी 24 वर्षीय युवती से तलाशी के दौरान सात ग्राम चिट्टा बरामद किया। दोनों आरोपियों के पिछले रिकाॅर्ड को खंगाला जा रहा है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऊना के युवक से 10 ग्राम चिट्टा बरामद
पुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत एक व्यक्ति से पुलिस ने 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई नाकाबंदी और यातायात चेकिंग के दौरान की। ऊना से बड़सर गाड़ी में आ रहे चेतन शर्मा निवासी अमलैहड़, डाकघर सुनकाली, तहसील घनारी जिला ऊना से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी भगत सिंह ने कहा कि आरोपी को अदालत से पांच दिन की पुलिस रिमांड मिली है।