मानसिक तनाव से ग्रस्त था युवक, सरू में किनारे पर मिली लाश
आवाज़ ए हिमाचल
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाया। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को दिए ब्यान में उसे मानसिक रूप से बीमार बताया। मामले की पुष्टि SP चंबा अभिषेक यादव ने की। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को चंबा के बालू पुल से रावी नदी में एक युवक कूद गया था, जिसका शव सोमवार को सरू में पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया।
मृतक की पहचान 21 वर्षीय तुषार कपूर पुत्र नंद लाल कपूर निवासी मोहल्ला सुल्तानपुर तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस को मृतक के घरवालों ने बताया कि तुषार कपूर मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। कल वह घर से कुछ कहे बगैर निकला और वापस नहीं लौटा। घरवालों के ब्यान के आधार पर मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे बालू के पुराने पुल पर एक युवक आया। जैसे ही चमेरा बांध से पानी छोड़ा गया और रावी नदी का जल स्तर बढ़ा तो उसने पुल से नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर युवक को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन रावी का जल प्रवाह अधिक होने से उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस को इस बारे सूचित किया गया, जिसके चलते सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी की अगुवाई में पुलिस दल बालू पहुंचा और लोगों के ब्यान दर्ज करके नदी के किनारों पर लापता युवक को तलाशने को सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह पुलिस को सरू के पास नदी किनारे शव पड़ा होने की सूचना मिली।