आवाज़ ए हिमाचल
05 नवंबर। चंबा के उपमंडल सलूणी के किहार क्षेत्र के गांव द्रोबड़ी में दीवाली की रात एक मकान के चार कमरे आग की भेंट चढ़ गए। आग की घटना से लाखों की संपत्ति जल गई है। आग इतनी भयानक थी कमरों के भीतर रखे गए सामान तक को निकालने का समय नहीं मिला। ग्रामीणों ने आग बुझाने का अपने स्तर पर प्रयास किया।
साथ ही घटना की सूचना सलूणी स्थित अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। इससे मकान की एक मंजिल आग की भेंट चढ़ने से बच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।
आग द्रोबड़ी गांव में निवासी जीत सिंह पुत्र हरि सिंह और प्रताप चंद पुत्र हरि सिंह के मकान में लगी। आग लगने के दौरान परिवार के सदस्य निचली मंजिल में मौजूद थे। एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि राजस्व विभाग को प्रभावित परिवार की हर संभव सहायता करने बारे निर्देश जारी किए गए हैं।