आवाज़ ए हिमाचल
चम्बा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में लगातार सफलता हासिल की जा रही है। चंबा पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी के दौरान नशे की खेप बरामद की जा रही है इसी कड़ी में बुधवार को चंबा पुलिस द्वारा चंबा में पठानकोट का 23 वर्षीय चिट्टा तस्कर रंगे हाथों धरा गया।
पुलिस के एसआयू सैल को यह सफलता पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाके के दौरान मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया तो साथ ही उसकी वरना कार को भी कब्जे में लिया। मामले की पुष्टि एसडीपीओ चंबा अजय कपूर ने की।
जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस के एसआयू सैल ने पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154A पर माघी नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था। पुलिस दल वहां से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रहा था। पठानकोट की तरफ से एक वरना कार नंबर- HP07D-5004 आई।
पुलिस ने जांच के लिए कार को रोका और कार सवार चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। उसकी हडबड़ाहट को भांपते हुए पुलिस ने शंका के चलते गाड़ी की तलाशी ली। पुलिस तलाशी में कार के भीतर से 20.74 ग्राम चिट्टा बरामद।
पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ करने पर चिट्टा तस्कर की पहचान 23 वर्षीय अखविंद्र सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी गांव नोशेरा नालबंदा हाऊस नंबर-30 तहसील व जिला पठानकोट पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।