चंबा में चिट्टा व नशीली दवाइयों क साथ दो युवक गिरफ्तार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

                ब्यूरो,चंबा

06 जून। चंबा में चिट्टा व नशीली दवाइयों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक एसएनसीसी फील्ड यूनिट कांगड़ा ने गुप्त सूचना के आधारपर बालू में नाकाबंदी कर रखी थी,इसी दौरान अक्षय कुमार (31)सपुत्र देश राज हरदासपुर चंबा व अमरीश पुरी सपुत्र राजेन्द्र कुमार कश्मीरी मुहल्ला चंबा से 6.53 ग्राम चिट्टा,328 स्पास्मो-प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल,220 निट्रोसन 10 टेबलेट्स,1200 एमएल कोरेक्स कलोरफेनिरामाइन मैलेट कोडीन फॉस्फेट सिरप नामक नशीली दवाइयां बरामद की है।दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कांगड़ा ने नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बालू मे दो व्यक्तियों, जिनके नाम (1) अक्षय कुमार पुत्र देश राज मुहल्ला हरदसपुर तहसील व जिला चम्बा, उम्र 31 वर्ष (2) अमरीश पुरी पुत्र राजेन्द्र कुमार मुहल्ला कश्मीरी तहसील व जिला चम्बा उम्र 25 वर्ष के कब्जे से कुल 6.53 ग्राम चिट्टा व Spasmo Proxyvon Plus Capsule = 328, Nitrosun 10 Tablets = 220, Cocrex Chlorpheniramine maleate codeine phosphate syrup = 1200 ML नामक नशीली दवाईयां बरामद की गई जिस पर उक्त दोनों आरोपियों के हिरासत मे लेकर इनके खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 22, 29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । उक्त दोनों आरोपियों को आज न्यायालय मे प्रस्तुत किया जाएगा । मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *