आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, चंबा। चंबा-पठानकोट एनएच पर पुलिस की एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार सवार तीन युवकों से 405 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान ईशान अली वासी गांव थली, ध्यान सिंह वासी गांव सरूआ और दिनेश कुमार वासी गांव सरुआ के तौर पर की गई है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू सेल टीम के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में टीम ने गोली के पास नाका लगा रखा था इसी दौरान वहां से गुजर रही आल्टो कार को निरीक्षण हेतु रोका गया पुलिस टीम को देखकर कार में सवार तीन युवक घबरा गए पुलिस को युवकों की गतिविधियां देखने पर संदेह के आधार पर तलाशी दौरान कब्जे से 405 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है।