आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू ( चम्बा )
23 सितम्बर। 23 सितंबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के कार्यालय सभागार में आयुष्मान भारत योजना के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज ने की इस अवसर पर स्वास्थ्य खंड पुखरी और चूड़ी की आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए बताया कि
जिला चंबा में कुल 50,242 आयुष्मान की पात्र परिवार हैं। जिसमें से अब तक केवल 35300 परिवारों के ही आयुष्मान कार्ड बना कर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं और छूटे हुए परिवारों का विस्तार पूर्वक सूची सभी आशा कार्यकर्ताओं और खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ साझा कर दी गई है छूटे हुए परिवारों के गोल्डन कार्ड 30 सितंबर तक बनाने के उचित दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर जितेन्दरी राणा जिला
समन्वयक आयुष्मान भारत योजना ने अब तक के आयुष्मान योजना के तहत पात्र लाभान्वित परिवारों की जानकारी दी, और शेष बचे पात्र परिवारो को जल्द कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता को जागरूक किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पुरी और डॉ करन हितैषी ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर स्वस्थ्य शिक्षक निर्मला और दीपक जोशी भी उपस्थित रहे।