चंबा: तीसा में हुए दर्दनाक हादसे में 6 पुलिस कर्मचारियों समेत सात की मौत, चार घायल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छह पुलिस कर्मचारियों समेत सात लोगों की मौत हो गई। तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास बोलेरो गाड़ी सड़क से लुढ़क कर बैरा नदी में जा गिरी। हादसे में सात लोगों की जान चली गई। चार लोग घायल हैं। बोलेरो गाड़ी मंगली से तीसा की ओर रही थी कि अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया। एसडीएम जोगिंद्र पटियाल ने बताया कि 6 पुलिस कर्मचारियों समेत 7 लोगों की मौत हुई है। तीन घायलों को मेडिकल कालेज चंबा रैफर किया गया है। एक सिविल अस्पताल तीसा में उपचाराधीन है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 मृतकों की पहचान सब इंस्पेक्टर राकेश गोरा पुत्र जयचंद निवासी नूरपुर, कांगड़ा, हेड कांस्टेबल प्रवीण टंडन पुत्र तिलक राज निवासी बाथड़ी डलहौजी चंबा, कांस्टेबल कमलजीत पुत्र अर्जन सिंह निवासी खब्बल जवाली कांगड़ा, कांस्टेबल सचिन पुत्र मोहिंद्र सिंह राणा निवासी सूरजपुर देहरा कांगड़ा, कांस्टेबल अभिषेक पुत्र मदन लाल निवासी खेरियां जवाली कांगड़ा, कांस्टेबल लक्ष्य कुमार पुत्र पवन मोंगरा निवासी इच्छी कांगड़ा, चंदु राम पुत्र जय दयाल निवासी मंगली चुराह चंबा के रुपए में हुई है, जबकि घायलों की पहचान कांस्टेबल सचिन पुत्र परस राम निवासी पालमपुर, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार पुत्र चमन सिंह निवासी चंबा, कांस्टेबल अक्षय चौधरी पुत्र राजेश कुमार निवासी बैजनाथ कांगड़ा, पंकज कुमार पुत्र जन्म सिंह निवासी मंगली चुराह चंबा के रूप में हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *