आवाज ए हिमाचल
17 जनवरी।हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। सोमवार की सुबह 10 बजकर 28 मिनट और छह सेकंड पर यह झटका लगा। कुछ जगह लोग डर के मारे अपने घरों से भी बाहर निकल पाए। इस भूकंप का केंद्र बिंदु चंबा जिला ही रहा है। इस वजह से इसका असर चंबा के साथ लगते अन्य जिलों के सीमांत क्षेत्रों में महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई है और इसकी गहराई पांच किलोमीटर की रही।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी माह की चार तारीख को जिला चंबा में रात 10 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दिन भी भूकंप का केंद्र जिला चंबा ही रहा था तो उसकी रियेक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 मापी गई थी। एडीएम चंबा अमित मेहरा ने बताया कि भूकंप के झटके से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नही है।