आवाज़ ए हिमाचल
विवेक भारद्वाज,भटियात
11 नवंबर।हिमाचल के चंबा जिले के सिकरीधार में सीमेंट प्लांट हर हाल में लगाया जाएगा। इससे जुड़ा जो भी मसला होगा, उसे जल्द हल किया जाएगा। दो दिन के चंबा जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिहुंता में जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सिकरीधार सीमेंट प्लांट से रोजगार के द्वार खुलेंगे। विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी। कोरोना काल में सरकार की कार्यप्रणाली बेहतरीन रही।
सीएम ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार कार्य किया गया। इससे प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाब भी हुए। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने का कारण लोगों का सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन सही नहीं करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल में कांग्रेस ने सरकार का सहयोग नहीं किया। विपक्ष सरकार के कार्यों के खिलाफ दिखा। कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। लोगों को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली। दोपहर को चौगान मैदान से उन्होंने जिले के लिए करोड़ों की विकास योजनाएं दीं।