चंबा-किलाड़ मार्ग पर साच दर्रे के समीप पहाड़ी से गिरी चट्टानें, एक की मौत छह घायल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

26 जून।चंबा-किलाड़ मार्ग पर साच दर्रे के समीप पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आने से हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस, बोलेरो समेत चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। रविवार दोपहर दो बजे हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।


जानकारी के अनुसार हादसे से पूर्व कुछ लोग दर्रे के समीप फंसी बोलेरो गाड़ी को निकालने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। मार्ग पर दो अन्य वाहन भी खड़े थे। इसी बीच अचानक पहाड़ी से चट्टानें और बर्फ के टुकड़े आ गिरे। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे।


इसी दौरान 35 सवारियों से भरी एचआरटीसी की बस चंबा की तरफ से आ रही थी। वह भी इसकी चपेट में आ गई। गनीमत रही कि बस एक चट्टान के साथ फंस गई, नहीं तो गहरी खाई में गिरने से बड़ी अनहोनी हो सकती थी। मौके पर पहुंची तीसा थाना पुलिस की टीम ने अन्य लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया और उपचार के लिए तीसा अस्पताल पहुंचाया।

घायल टैक्सी चालक योग राज (42) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी दियोड़ा, पंचायत जसौरगढ़, चुराह की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। तीन घायल चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए। एसडीएम चुराह गिरीश शर्मा ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को दस हजार और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये फौरी राहत जारी कर दी गई है। हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *