आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चंबा
11 सितंबर।चंबा जिला में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायिक परिसर चंबा सहित जिला के डल्हौजी तथा तीसा न्यायालयों में भी लोक अदालत
का आयोजन किया गया। आज की लोक अदालतों में 1900 के करीब मामले समाधान के लिए लगे थे,जिसमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया गया। जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से आयोजित इन लोक अदालतों में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया तथा तुुरंत न्याय भी पाया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंबा पंकज गुप्ता ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आज चंबा जिला न्यायिक परिसर सहित डल्हौजी तथा तीसा में लोक अदालतों का आयोजन किया गया। इसमें दो तरह के मामले हैं जिसमें एक जो माननीय अदालत में चल रहे हैं तथा बहुत से केस ऐसे हैं जिनका समाधान अदालत में जाने से पहले ही किया गया।