आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू
01 फरवरी।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी के 45 सदस्यीय छात्र-छात्राओ के दल ने आयशर स्कूल परवाणू का शैक्षणिक दौरा किया।इस दौरान छात्र छात्राओं ने आयशर स्कूल परवाणू के साईं-पाई पार्क व ‘बाला’ परियोजना का अवलोकन किया।छात्र छात्राओं के दल के साथ शिक्षक नरेश ठाकुर, मनोज कुमार,शोभा शर्मा,नीलम वर्मा व सुरेन्द्र शर्मा ने भी स्कूल के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया। आयशर स्कूल परवाणू के प्रिंसिपल दीपक सिंघी ने दौरे पर आए दल को स्कूल की विभिन्न गतिविधियों से परिचित करवाया।
स्कूली बच्चो के दौरे की शुरुआत साईं-पाई पार्क से शुरू हुई। इसके बाद स्टूडेंट्स ने ‘बाला’ परियोजना का अवलोकन किया, जहां आयशर स्कूल के छात्रो द्वारा एक अद्भुत विश्व मानचित्र का निर्माण किया गया है।स्टूडेंट्स ने जहां स्कूल की प्रयोगशालाओ का दौरा किया,वही भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में इंजन निर्माण मॉडल की जटिलताओ से लेकर रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का भी अवलोकन किया।इस अवसर पर आयशर स्कूल परवाणू के प्रिंसिपल दीपक सिंघी ने कहा कि आयशर स्कूल छात्रों को समृद्धि भरे और सही मार्ग पर चलने के लिए सामर्थ्यपूर्ण और समर्पित शिक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा।