आवाज ए हिमाचल
18 जुलाई । चंडीगढ़ में डंपिंग ग्राउंड के साथ बने नए कचरे के पहाड़ को स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत साफ़ करवाया जाएगा। नगर निगम लगभग सवा लाख टन कचरे को साफ करने पर आठ करोड़ खर्च करेगा। निगम ने प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेज दिया है। चंडीगढ़ नगर निगम के अनुसार कचरा ताजा होने के कारण इसमें पुराने कचरे की अपेक्षा खर्चा ज्यादा आएगा।
सेक्टर-25 स्थित कचरा निस्तारण प्लांट में सूखा कचरा पूरी तरह निस्तारित न होने से वह डंपिंग ग्राउंड में भेजा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कचरे को धकेलकर डड्डूमाजरा कॉलोनी की तरफ बढ़ा दिया गया है ताकि कचरे का पहाड़ ऊंचा न दिखे। डंपिंग ग्राउंड पर 10 मीटर ऊंचा कचरे का नया पहाड़ तैयार हो गया है।