घ्याल में प्राथमिक पाठशालाओं द्वारा केंद्र स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

09 जनवरी।राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला घ्याल में केंद्र स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया।इस दौरान सेवानिवृत बीईईओ सदर कृष्णा शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।इस अवसर पर आशा रानी (निरीक्षण, जिला बिलासपुर) ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस केंद्र स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में करीब 150 बच्चो ने भाग लिया तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के उत्कृष्ट रहे छात्रों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम में पंकज शर्मा मुख्याध्यापक घ्याल, राजेश ठाकुर मुख्याध्यापक टेपरा खास, केंद्रीय मुख्य शिक्षिका आशा रानी एवं अधीनस्थ पाठशालाओं त्यामन, टेपरा खास, काटल व घ्याल के मुख्य अध्यापकों व पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य भी उपस्थित रहें| वही भारती एयरटेल फाउंडेशन के मेंटर संतोष कुमार एवं निषाद खरात ने भी इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *