घेरा-मेटी-करेरी सड़क का छह माह बाद भी नहीं हो पाया निर्माण,केवल पठानिया ने निशाने पर ली विधायक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अमन राजपूत,करेरी

09 जनवरी।शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत करेरी के लिए जाने वाली घेरा-मेटी-करेरी सड़क छह माह बाद भी नहीं दुरुस्त नहीं हो पाई है।सड़क ठीक न होने के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अहम यह है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई वैकल्पिक सड़क फिर से बह गई है।जिससे लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है।लोगों को कई किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ रहा है।कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने क्षति ग्रस्त सड़क के पूर्णनिर्माण में हो रही देरी पर सरकार,स्थानीय विधायक व लोक निर्माण विभाग पर जोरदार हमला बोला है।

यहां बता दे कि 12 जुलाई को भारी बारिश के चलते घेरा,मेटी सड़क केंट नाला के पास पूरी तरह से बह गई थी।लोगों को कई दिनों तो सड़क सुविधा से बंचित रहना पड़ा था,लोक निर्माण विभाग ने खड्ड के बीचों-बीच वैकल्पिक मार्ग तैयार कर गाड़ियों को आवाजाही शुरू करवा दी थी,लेकिन क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण आजदिन तक पूरा नहीं हो पाया है।वैकल्पिक मार्ग भी बारिश के चलते पानी में बह गया है।प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने घेरा-मेटी-करेरी सड़क की दुर्दशा के लिए स्थानीय विधायक,लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व प्रसाशन को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा कि अगर सही मायने में भाजपा सरकार की मंत्री को शाहपुर की जनता पीड़ा होती तो आज छ -सात माह बीतने के बाद भी लोगों को सड़क के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़ता।पठानिया ने कहा कि स्थानीय प्रसाशन, लोकनिर्माण विभाग,यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी समय -समय पर ज्ञापनों के माध्यम से इस सड़क बारे अवगत करवाया गया था,लेकिन बाबजूद इसके कोई कदम नहीं उठाए गए,जिस का नतीजा है कि केंट नाला में जो थोड़ी बहुत सड़क बनाई थी वे भी बह गई।उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं द्वारा किये गए आंदोलन के बाद डीसी कांगड़ा ने घेरा-बरनेट सड़क को जोड़ने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए और काम भी शुरू हुआ,लेकिन विधायक ने बदले की भावना से सड़क का काम बंद करवा दिया।अगर विधायक ने सड़क निर्माण में हस्तक्षेप नही किया होता तो बरनेट घेरा सड़क जुड़ने से धारकंडी के हजारों लोगों व पर्यटकों को मुश्किलों का सामना नही करना पड़ता।पठानिया ने कहा कि जल्द से जल्द चीफ इंजीनियर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर घेरा- मेटी केंट नाला सड़क का मुआयना करवाया जाए तथा घेरा -बरनेट सड़क को जल्द से जल्द जोड़ा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *