आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता,शाहपुर। घृत-वाहती-चांग महासभा शाहपुर ब्लॉक की बैठक लदवाड़ा में सम्पन्न हुई। करतार चंद चौधरी “भुट्टू” की अध्यक्षता में हुई बैठक में विरादरी को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के साथ इनके निदान पर भी मंथन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि घृत-वाहती-चांग महासभा का एक भवन बनाया जाए जिसमे विरादरी की तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियां चलाई जा सकें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महासभा को सुदृढ और मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाए। महासभा के प्रेस सचिव सुनील दत्त चाइना ने यह जानकारी दी। इस मौके पर अन्य विभिन्न समस्याओं पर भी गम्भीरता से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिला परिषद कांगड़ा के पूर्व अध्यक्ष देश राज बागी, बागडू पंचायत प्रधान प्रकाश चौधरी, तिलक पटाकू, अजय कुमार व अश्वनी चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।